1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Jan 2021 05:15:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश की हत्या के बाद सियासी गलियारे में काफी नाराजगी देखी जा रही है. आम लोगों में भी पुलिस और सरकार के प्रति काफी गुस्सा देखा जा रहा है. पटना के अलावा छपरा स्थित रुपेश के पैतृक आवास पर भी मातम पसरा हुआ है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल रविवार को रुपेश के परिजनों से मुलाकात करने उनके घर जायेंगे.
राजधानी पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने इस बात की जानकारी दी कि रविवार को वो रुपेश के परिजनों से मिलने जायेंगे. उन्होंने कहा कि रुपेश की हत्या के बाद सीएम प्रेस रिलीज जारी कर कहते हैं कि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाये. यह कितना हास्यास्पद है. क्या वो विपक्ष को पकड़ने के लिए बोल रहे हैं. हत्या, अपहरण और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में बिहार अन्य राज्यों से आगे है.
तेजस्वी ने कहा कि रुपेश के 4 साल का बेटा का कहना है कि उसे बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है. उस मासूम ने सीबीआई जांच की मांग की है. 96 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन कहीं से कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. किसी भी अपराधी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया. इतने बड़े हाईप्रोफाइल मर्डर केस में भी पुलिस विफल साबित हो रही है.