1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Jan 2022 08:46:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। कल मंगलवार की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
बता दें कि 25 जनवरी को 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसलिए इस तारीख को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाते हैं। इस मौके पर कल सुबह 11 बजे नमो एप के ऑडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक बुथ के पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस वर्चुअल मनाया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस मैसेज को ज्यादा शेयर करने की बात कही है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को ज्यादा से ज्यादा लोग सुन सकें।