PATNA: दुष्कर्म की शिकार महिलाओं के मामले में बिहार राज्य महिला आयोग गंभीर है. राज्य महिला आयोग ने रेप के मामले में राज्य सरकार से स्पीडी ट्रायल कराने की मांग की है. महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने राज्य सरकार को लिखी चिट्ठी में कहा है कि अगर दुष्कर्म के आरोपी का वीडियो फुटेज मौजूद हो तो राज्य सरकार को ऐसे मामलों में स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों कोजल्दी और कठोर सजा दिलानी चाहिए.
सरकार को लिखे पत्र में दिलमणि मिश्रा ने कहा है कि ऐसी कार्रवाई से दोषियों को डर होगा जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी. वहीं राज्य महिला आयोग ने राज्य सरकार को लिखी चिट्ठी में साल 2018 और 2019 के दौरान महिलाओं के साथ हुई रेप की घटना में राज्य सरकार ने अबतक क्या कार्रवाई की है इस मामले की जानकारी मांगी है.