शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ रेप, आरोपी जवान पर FIR

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 10 Aug 2019 02:12:02 PM IST

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ रेप, आरोपी जवान पर FIR

- फ़ोटो

JAMUI : बिहार में बढ़ता अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बड़ी खबर जमुई से निकल कर सामने आ रही है. जहां शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है. दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप आर्मी के एक जवान के ऊपर लगा है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरी घटना जिले के चंद्रदीप थाना इलाके की है. जहां आरोप है कि शादी का झांसा देकर अगवा की गई लड़की के साथ रेप किया गया है. पीड़िता के पिता ने चंद्रदीप थाना में धर्मपुर गांव के रहने वाले मसुदन यादव के बेटे राजीव कुमार के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. राजीव कुमार आर्मी में है. एक साल पहले ही उसकी नौकरी लगी थी. पीड़िता के पिता ने बताया कि राजीव का अक्सर उनके गांव आना जाना था. उन्होंने बताया कि शादी का झांसा देकर वह बेटी को लेकर फरार हो गया था. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद नौकरी जाने के डर से उसने गुरुवार की सुबह पीड़िता को बदहवाश स्थिति में सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता को इलाज के लिए परिजनों ने जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. चंद्रदीप थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.