DESK: जापान में जोरदार भूकंप के बाद एक बार फिर एक बड़ी घटना सामने आई है। जापान एयरलाइंस के एक विमान के साथ एक तटरक्षक विमान की टक्कर हो गई। रनवे पर एक विमान के दूसरे विमान से टकराने के बाद अफरा-तफरी मच गयी।
इस दौरान जापान एयरलाइंस की फ्लाइट में अचानक आग लग गयी। विमान में 379 यात्री सवार थे जिन्हें किसी तरह फ्लाइट से निकाल लिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे है। घटना जापान के हानेडा एयरपोर्ट की है। जहां दो विमान रनवे पर आपस में टकरा गयी और विमान में आग लग गयी।
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि हानेडा एयरपोर्ट जापान का सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। जहां जापान एयरलाइंस रनवे पर जापान तट रक्षक फ्लाइट से टकरा गया जिससे जापान एयरलाइंस में आग लग गयी और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।