रांची से गंगटोक घूमने गए छात्रों को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 22 छात्र थे सवार

रांची से गंगटोक घूमने गए छात्रों को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 22 छात्र थे सवार

Desk: इस वक्त की बड़ी खबर गंगटोक से आ रही है, जहां रांची के संत जेवियर कॉलेज के छात्रों की बस गंगटोक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ छात्र गंगटोक में घूमने के लिए गए थे। इस बस में करीब 22 छात्र सवार थे। इस घटना को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुःख जताया है। 


हेमंत सोरेन ने लिखा है, 'अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी। मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री तमांग गोले जी से बात की है। बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है।  बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए मैंने RC को निर्देश दिया है। फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण हम बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वहीं समुचित ईलाज की व्यवस्था करवायी गयी है।