ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दवाई के लिए अब नहीं जाना होगा शहर, बिहार के हर गांव में खुलेंगे जन औषधि केंद्र; जेब पर नहीं पड़ेगा असर Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल

झारखंड में व्यवसायी से मांगी गई थी एक करोड़ की रंगदारी, रांची एसआईटी ने बिहार से आरोपी को पकड़ा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Jan 2022 08:44:12 PM IST

झारखंड में व्यवसायी से मांगी गई थी एक करोड़ की रंगदारी, रांची एसआईटी ने बिहार से आरोपी को पकड़ा

- फ़ोटो

MADHUBANI: रांची के बड़े कारोबारी डॉ. संदीप राज से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले शातिर अपराधी को झारखंड पुलिस ने मधुबनी से गिरफ्तार किया है। मधुबनी के पंडौल बाजार स्थित एक होटल में वह ठहरा हुआ था। आशीष पाठक की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था।


एसआईटी के गठने के बाद अपराधी के मोबाइल नंबर को पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी। तभी पुलिस को मधुबनी में होने की जानकारी हुई। होटल में जिस वक्त पुलिस पहुंची उस समय आशीष पाठक अपने साथी के साथ खाना खाने पहुंचा था। इस दौरान वह वीडियो कॉलिंग कर रहा था। उसी वक्त पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। रांची पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पंडौल थाने की पुलिस भी साथ थी। 


पुलिस ने शातिर अपराधी आशीष पाठक को मौके से धर दबोचा। आशीष पाठक पुलिस से बचकर झारखंड से बिहार आ गया था। पुलिस के चकमा देकर वह भागा फिर रहा था। इस बार उसने मधुबनी में अपना ठिकाना बना लिया था। लेकिन रांची पुलिस की एसआईटी टीम लगातार उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही थी। जिसके बाद पुलिस को मधुबनी में होने की जानकारी हुई जिसके बाद आखिरकार शातिर आशीष पाठक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल ही गयी। 


गिरफ्तार शातिर अपराधी आशीष झारखंड के सरायकेला थाना क्षेत्र के आदित्यपुर मठिया बस्ती का रहने वाला है। इस संबंध में रांची पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आशीष पाठक पर व्यवसायी से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है। झारखंड के नगड़ी थाने में उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज है। जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। पिछले कई दिनों से वह मधुबनी के पंडौल मध्य पंचायत के कमलपुर डीहटोल में अपने एक साथी के यहां छिपकर रह रहा था।


गिरफ्तार शातिर अपराधी को पुलिस ने मधुबनी न्यायालय में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ रांची ले गई। रांची पुलिस ने बताया कि पिछले महीने रांची के प्रसिद्ध व्यवसायी डॉ. संदीप राज से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में 23 दिसंबर को नगड़ी थाना में कांड संख्या 217/21 दर्ज की गई थी। इस मामले में तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस ने एसआइटी का गठन किया था। एसआईटी की टीम गिरफ्तारी में लगी हुई थी और इसे लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। लेकिन आज मधुबनी में आशीष पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।