मस्जिद में छिपे 24 विदेशी मौलवियों को पुलिस ने पकड़ा, CBI और NIA की टीम कर रही है पूछताछ

मस्जिद में छिपे 24 विदेशी मौलवियों को पुलिस ने पकड़ा, CBI और NIA की टीम कर रही है पूछताछ

RANCHI: एक बार फिर पुलिस ने मस्जिद में छिपे 24 विदेशी मौलवियों को पकड़ा है. यह सभी लॉकडाउन में एक रांची के मस्जिद में छिपे हुए थे. सभी ने सीबीआई और एनआईए की टीम ने पूछताछ की है. सभी के पासपोर्ट को जब्त कर लिया गया है. 


सबसे अधिक मलेशिया के रहने वाले

पकड़े गए विदेशी मौललियों में 8 मलेशिया के रहने वाले हैं. इसके अवाले पोलैंड और वेस्ट इंडीज के रहने वाले है.  कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस ने सभी के ब्लड सैंबल कोरोना जांच के लिए रिम्स भेजा है. सभी को खेलगांव में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

पुलिस को मिली थी सूचना

 पुलिस अधिकारी के अनुसार से सभी कथित धर्म प्रचारक हिंदीपीढ़ी में ग्वाल टोली के समीप स्थित बड़ी मस्जिद में किसी जमात में शामिल होने आए थे. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को मिली थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि इससे पहले 19 मार्च को भी पुलिस ने तमाड़ के एक मस्जिद से 7 विदेशी मौलवियों को गिरफ्तार किया था. 28 मार्च को भी जमशेदपुर के कदमा पुलिस ने 11 कई चीनी समेत विदेशी मौलवियों को हिरासत में लिया था.