RANCHI: पुलिस ने रांची एयरपोर्ट से एक चोर को गिरफ्तार किया है. वह फ्लाइट से उतर बाहर निकल रहा था. इसी दौरान वह गिरफ्तार हो गया. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि चोर करोड़पति है. वह फ्लाइट से ही सफर करता है.
आईएएस और आईपीएस के घरों में करता है चोरी
गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि वह कई आईपीएस,आईएएस और आईबी के अधिकारियों के घर पर चोरी कर चुका है. इसके अलावे वह कई बड़े अधिकारियों के घर पर भी चोरी कर चुका है. वह एक दिन में ही 11 वीआईपी के घरों पर करोड़ों की चोरी कर चुका है. इस शातिर चोर पर रांची में करीब 25 से अधिक केस दर्ज है.
कैश और गहने की करता था चोरी
आरोपी सिकंदर गद्दी इंडिगो की फ्लाइट से एयरपोर्ट पहुंचा था. पुलिस के अनुसार सिकंदर चोरी में नकद और सोना-चांदी और कैश ही चुराता था. बाकी चीजों को वह हाथ नहीं लगाता है. 19 जनवरी, 2019 को हावड़ा में थाने के ठीक बगल में फल कारोबारी किशन सोनार के घर का ताला तोड़कर 50 लाख के जेवरात और 5 लाख नकद चुराया था, जब पुलिस ने घेरा तो वह चकमा देकर फरार हो गया.