भूख से परेशान महिला को कुछ नहीं मिला तो खा गई जिंदा कबूतर, मांगने पर भी नहीं मिला खाना

भूख से परेशान महिला को कुछ नहीं मिला तो खा गई जिंदा कबूतर, मांगने पर भी नहीं मिला खाना

RANCHI: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल रिम्स कैंपस में एक महिला भूख से तड़प रही थी. वह लोगों से खाना मांग रही थी, लेकिन किसी ने उसको खाना तक नहीं दिया और न ही इसको किसी ने पैसा दिया. महिला भूख से परेशान थी. जब कुछ नहीं मिला तो उसने एक कबूतर को पकड़ा और उसको जिंदा खा गई. 

कई लोगों से मांगी खाना, लेकिन किसी ने नहीं की मदद

महिला रिम्स परिसर में घंटों रही. कई लोगों से खाना मांगती रही. लेकिन किसी ने कुछ मदद नहीं किया. बताया जा रहा है कि महिला मांगकर गुजारा करती है. लेकिन बुधवार को उसको कुछ नहीं मिला था. जिससे भूख से परेशान थी. इस बारे में रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं लावारिसों को रिम्स में लाकर छोड़ देती हैं. अस्पताल मानवीय संवेदना रखते हुए भी ऐसे मरीजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकता.

कई योजना, लेकिन गरीबों को फायदा नहीं

झारखंड में गरीबों के लिए 5 रुपए में दाल-भात योजना समेत कई योजना चल रही है, लेकिन इसका फायदा लोगों को मिलता कम ही दिख रहा है. जिससे गरीबों को फायदा नहीं मिल पा रहा. अब देखना है कि झारखंड के नए सीएम हेमंत सोरेन इन गरीब और भूखे लोगों के लिए क्या करते हैं.