सरकार को 100 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाला शराब माफिया गिरफ्तार, बिहार में भी करता था अवैध सप्लाई

सरकार को 100 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाला शराब माफिया गिरफ्तार, बिहार में भी करता था अवैध सप्लाई

RANCHI: शातिर शराब माफिया ने झारखंड सरकार को 100 करोड़ रुपए का चूना लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने झारखंड के सबसे बड़े अंतरराज्यीय शराब माफिया संतोष मंडल को रांची में स्थित क्रिस्टल विला अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. 

मोबाइल में मिले 150 करोड़ ट्रांजेक्शन के सबूत

शराब माफिया के मोबाइल से 150 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का रिकार्ड मिला है. इसने शराब के अवैध बिक्री और परिवहन को लेकर सरकार को करीब 100 से अधिक का चूना लगा दिया है. झारखंड के अलावे कई राज्यों को भी इसने टैक्स का चूना लगाया हैं. इसकी गिरफ्तारी लोहरदगा में शराब तस्करी को लेकर दर्ज मामले में की गयी है.

कई राज्यों में करता था सप्लाई

शराब माफिया झारखंड के बोकारो का रहने वाला है. कई सालों से यह शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है. लेकिन धंधे के साथ-साथ यह अवैध धंधा भी शुरू कर दिया था, जिससे सरकार को नुकसान पहुंचा है. बिहार में शराबबंदी के बाद भी ये माफिया शराब की सप्लाई करता था.  बिहार के अलावे पंजाब, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, असम, मेघालय समेत कई राज्यों में शराब की सप्लाई करता था. इसके खिलाफ झारखंड के कई जिलों में केस दर्ज है. फिलहाल पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.