RANCHI: लॉकडाउन में भले ही सब्जी शहर में अधिक रेट पर मिल रहा है. लेकिन हकीकत यह भी है कि गांव के किसानों की सब्जी लेने वाला कोई नहीं पहुंच रहा है. जिसके कारण मजबूरी में किसान मवेशियों को टमाटर, खीरा और गोभी खिला रहे है. यह मामला रांची के ओखरगढ़ा गांव का है.
रात में पहुंचे खरीदार तो पुलिस देख भाग निकले
किसान रघुनाथ बेदिया ने बताया कि लॉकडाउन में सब्जी लेने के लिए कोई कारोबारी नहीं आ रहा है. जिसके कारण उनके खेत से सब्जी बाहर नहीं जा पा रहा है. दो दिन पहले रात में कारोबारी सब्जी लेने आया. सब्जी तोड़कर दे रहे थे. इस दौरान ही पुलिस आ गई देख कारोबारी भाग निकला, जिसके बाद दोबारा गांव में नहीं आया. लॉकडाउन के कारण खुद सब्जी लेकर निकल भी नहीं पा रहे हैं. लोकल बाजार भी नहीं लग रह है.
कर्ज लेकर किया था खेती
बेदिया ने बताया कि वह 2 लाख रुपए कर्च लेकर इस बार सब्जी की खेती किए थे,लेकिन कुछ दिन पहले हुई बारिश और वज्रपात के कारण गोभी की फसल खराब हो गया. अब जो बचा उसको लेने वाला भी कोई नहीं आ रह है. खेत से खीरा निकल रहा है. लेकिन कोई खरीदार नहीं हैं. 5 रुपए खीरा और 5 रुपए पत्ता गोभी भी कोई लेने वाला नहीं हैं. ऐसे में सब्जी को या तो फेंकना पड़ा रहा.जितना हो रहा वह मवेशियों को खिला रहे हैं. यह हाल सैकड़ों किसानों का है.