RANCHI: कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट एरिया बने रांची के हिंदपीढ़ी में लोगों ने तैनात सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया. यह घटना रांची के हिंदपीढ़ी की है.
सख्ती के कारण थे नाराज
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस एरिया में सीआरपीएफ के जवान तैनात है. इस एरिया के लोगों के साथ कोरोना के कारण सख्ती से पेश आ रही है. इस बात से ही यहां के लोग नाराज है. जिसके कारण जवानों पर पथराव कर दिया. पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद असलम शाम करीब सात बजे अन्य स्थानीय लोगों के साथ घर से बाहर निकला था. इसे लेकर सीआरपीएफ जवानों ने उन लोगों के साथ बहस की और इसके बाद मारपीट भी की. इस बात से नाराज उसने करीब एक हजार लोगों को लेकर पहुंचा और हंगामा के बाद पथराव करा दिया.
सबसे अधिक मरीज यही पर
रांची के हिंदपीढ़ी सबसे अधिक कोरोना के मरीज है. यहां पर लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे थे. इस एरिया को सील करने के बाद भी लोग बाहर निकल और भाग जा रहे थे. जिसके बाद सरकार ने सीआरपीएफ जवानों की एक कंपनी यहां पर तैनात कर दिया. जिसका असर हुआ कि यहां पर कोरोना के मरीज कम मिलने लगे. लेकिन यहां के लोगों को यह रास नहीं आया. रांची में कुल 103 मरीज मिले हैं. जिसमे सबसे अधिक हिंदपीढ़ी के लोग है. यहां पर दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 217 है.