RANCHI: कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बने हिंदपीढ़ी में तैनात 150 जवानों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी जवान यहां पर कई दिनों से ड्यूटी कर रहे थे. झारखंड में 28 लोग कोरोना पॉजिटिव है. 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
ड्यूटी वाले इलाके में 14 कोरोना पॉजिटिव
जिस एरिया में सभी जवान ड्यूटी कर रहे है इस इलाके में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है. इस इलाके के एक कोरोना मरीज को कुछ दिन पहले ही इलाज के दौरान मौत हुई थी. उसकी महिला और बेटे भी पॉजिटिव है. इस इलाके को सील किया गया है. जिसके कारण इस एरिया में काम करने वाले जवानों को भी कोरोना संक्रमण का खतरा है.
इस इलाके में पकड़ी गई थी कोरोना पॉजिटिव युवती
हिंदपीढ़ी में निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल होने वाली युवती को पकड़ा गया था. जब कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव निकली. इसके अलावे यही से कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा. जिसके बाद हिंदपीढ़ी में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए. इस इलाके से कई विदेशी मौलाना को भी पकड़ा गया था जो तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे.