RANCHI: रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से कोरोना की संदिग्ध महिला फरार हो गई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. सीसीटीवी फुटेज से महिला की खोजनबीन में स्वास्थ्य विभाग की टीम खोजबीन में जुटी है. लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है.
रिपोर्ट आना अभी बाकी
जो महिला रिम्स से फरार हुई है. उसका रिपोर्ट आना अभी बाकी है. महिला रांची के हिंदपीढ़ी की रहने वाली है. हिंदपीढ़ी एरिया कोरोना को हॉट स्पॉट बना हुआ है. रांची में कुल 92 मरीजों की संख्या है. जिसमें करीब 80 सिर्फ हिंदपीढ़ी का है. हिंदपीढ़ी एरिया में कोरोना संकट को लेकर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है.
इसी वार्ड में एक मरीज की मौत, रिपोर्ट का इंतजार
जिस वार्ड से महिला फरार हुई है उस वार्ड में एक मरीज की भी मौत हुई है, मरने वाले व्यक्ति किडनी की बीमारी थी, लेकिन रिपोर्ट आना बाकी है. रिम्स प्रशासन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 126 गई है. कोरोना से झारखंड में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें पति-पत्नी भी शामिल है.