RANCHI: झारखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज ने इलाज के दौरान सुसाइड कर लिया है. कोरोना मरीज का रिम्स में इलाज किया जा रहा था. इस दौरान ही उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. घटना के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया.
पॉजिटिव होने से था तनाव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोरोना मरीज गढ़वा जिले के टंडवा का रहने वाला था. वह तनाव में रहता था. जब सुबह कोरोना मरीजों ने फांसी के फंसे से लटका देखा तो शोर किया. इसके बाद रिम्स प्रबंधन को जानकारी मिली. पुलिस को सूचना मिली तो पहुंची और शव को फंसे से उतरवाया. पुलिसकर्मी भी पीपीई किट पहनकर हॉस्पिटल पहुंचे हुए थे. बिना किट किसी के जाने की अनुमति नहीं थी.
18 दिन पहले हुआ था भर्ती
बताया जा रहा है कि सुसाइड करने वाला मरीज 18 दिन पहले ही रिम्स में भर्ती हुआ था. जहां पर इसका इलाज चल रहा था, लेकिन वह तनाव में रहता था. जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी हुई है. एक सप्ताह पहले ही रामगढ़ के नई सराय कोविड हॉस्पिटल में भी एक कोरोना मरीज ने सुसाइड कर लिया था.