हाईकोर्ट के 34 स्टाफ निकले कोरोना पॉजिटिव, 23 जुलाई तक सुनवाई स्थगित

हाईकोर्ट के 34 स्टाफ निकले कोरोना पॉजिटिव, 23 जुलाई तक सुनवाई स्थगित

RANCHI:  झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता रहा है. अब यह संक्रमण हाईकोर्ट को अपने चपेट में ले लिया है. आज कोर्ट के 29 स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. कोर्ट के पहले से ही पांच स्टाफ कोरोना संक्रमित हैं. कुल 34 स्टाफ पॉजिटिव हो चुके हैं. 

कई पॉजिटिव जज के स्टाफ

बताया जा रहा है कि जो कोरोना पॉजिटिव स्टाफ मिले हैं उसमें जजों के पीए, अर्दली, गैर न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. जिसके बाद संक्रमण को लेकर सभी में डर बना हुआ है. अभी कई स्टाफ की रिपोर्ट आना बाकी है. इसके अलावे हाईकोर्ट के पास स्थिति सभी ऑफिस के स्टाफ का भी सैंपल लिया जाना है. यहां पर हर दिन 50 कोरोना सैंपल लिया जा रहा है.
 
 23 जुलाई तक सुनवाई स्थगित

कोरोना संक्रमण को देखते हुए 23 जुलाई तक के लिए गैर न्यायिक कार्य स्थगित कर दिए गए है. आज भी एक खंपीठ समेत तीन एकलपीठ में सुनवाई होने वाली थी, लेकिन अचानक स्थगित कर दिया गया. कुछ मामलों की सुनवाई ऑनलाइन भी हो रही है.  संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट के वकीलों में भी डर बना हुआ है.