JAHRKHAND: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से आ रही है जहां सीएम आवास में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। मुख्यमंत्री आवास के 62 कर्मचारियों का सैंपल कोरोना जांच के लिए कल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आ गयी है। 62 लोगों की जांच में 16 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
16 कर्मचारियों में चपरासी, ड्राइवर, गार्डनर, कैंटीन स्टाफ शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से कुल 13 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और उनके दोनों बच्चे नितिल सोरेन और विश्वजीत सोरेन की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
इनके अलावे CM हाउस में कल 3 अन्य लोग भी संक्रमित मिले थे। जिनमें हेमंत सोरेन की साली और एक गार्ड की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। फिलहाल सभी होम आइसोलेशन में हैं। RIMS के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में सैंपल की जांच हुई थी। मुख्यमंत्री आवास में अब तक कोरोना के कुल 21 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं। वही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य सचिव भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।