रामविलास पासवान ने बताया खुद को फिट, कहा- रूटिन चेकअप के लिए आया था अस्पताल

रामविलास पासवान ने बताया खुद को फिट, कहा- रूटिन चेकअप के  लिए आया था अस्पताल

DELHI: लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अब पूरी तरह फिट हैं और अच्छे स्वास्थ्य में हैं. ये बातें खुद रामविलास पासवान ने ट्वीट कर अपने चाहने वालों को बताई हैं. अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर उन्होंने सिखा है कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल अच्छा है और वो अपने हेल्थ के रुटिन चेकअप के लिए अस्पताल आए थे.

एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली थी. सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर रामविलास पासवान से बातचीत की थी.

बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि सुबह से ही उन्हें  सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इस शिकायत के बाद उन्हें  दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.