1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Oct 2019 07:44:13 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अब पूरी तरह फिट हैं और अच्छे स्वास्थ्य में हैं. ये बातें खुद रामविलास पासवान ने ट्वीट कर अपने चाहने वालों को बताई हैं. अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर उन्होंने सिखा है कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल अच्छा है और वो अपने हेल्थ के रुटिन चेकअप के लिए अस्पताल आए थे.
मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। आज रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आया था।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) October 7, 2019
एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली थी. सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर रामविलास पासवान से बातचीत की थी.
बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि सुबह से ही उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इस शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.