ब्रेकिंग न्यूज़

Top 10 Films: 2025 के पहले 5 महीनों में इन फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, 100 करोड़₹ का आंकड़ा बस 4 ही कर पाई पार Patna News: पटना में बस और हाइवा की जोरदार टक्कर, हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल Bihar News: बिहार में NH पर कंटेनर में लगी भीषण आग, लाखों के जूते जलकर हुए राख Bihar Crime News: बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद, छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बोला हमला; SHO का सिर फटा Bihar Crime News: बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद, छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बोला हमला; SHO का सिर फटा Bihar News: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी चखेंगे भागलपुर के जर्दालू आम का स्वाद, जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारी Bihar News: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी चखेंगे भागलपुर के जर्दालू आम का स्वाद, जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारी Bihar News: नगर निगम आयुक्त का 'ऑडियो' हुआ वायरल तो एक्शन में नगर विकास विभाग, कार्रवाई की सिफारिश, क्या कहा था... Indian delegation Russia: मॉस्को में ड्रोन हमले से बाल-बाल बचा भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल Bihar News: सदर अस्पताल में इमरजेंसी मरीज को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं, परिजन उठाकर ले जा रहे वार्ड

रामविलास की विरासत के लिए जंग: पशुपति पारस ने मांझी से की मुलाकात, पुण्यतिथि कार्यक्रम में आने का न्यौता

1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Oct 2021 11:54:01 AM IST

रामविलास की विरासत के लिए जंग: पशुपति पारस ने मांझी से की मुलाकात, पुण्यतिथि कार्यक्रम में आने का न्यौता

- फ़ोटो

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की सियासी विरासत को लेकर उनके बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति कुमार पारस के बीच जंग लगातार जारी है. पिछले महीने 12 सितंबर को चिराग पासवान ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान की बरसी मनाई, जिसमें तमाम दिग्गज शामिल हुए. अब केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी 8 अक्टूबर को रामविलास की पहली पुण्यतिथि मानने जा रहे हैं.


8 अक्टूबर को राजधानी पटना स्थित लोजपा के कार्यालय में आयोजित पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर लोजपा (पारस गुट) की ओर से बड़ी जोरशोर के साथ तैयारियां की जा रही हैं. जिस तरीके से चिराग पासवान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत तमा दिग्गजों को न्यौता दिया था. उसी तरह पशुपति कुमार पारस भी पुण्यतिथि कार्यक्रम की आड़ में शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री और लोजपा पारस गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस खुद बिहार के तमाम बड़े नेताओं से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में आने का न्यौता दे रहे हैं.


रविवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की और आगामी 8 8 अक्टूबर को आयोजित दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया. दोनों नेताओं की मुलाकात पटना स्थित मांझी के सरकारी आवास पर ही हुई. गौरतलब हो कि 12 सितंबर को चिराग पासवान के कार्यक्रम में भी जीतन राम मांझी कृष्णापुरी स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे और उन्होंने रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण दिवंगत नेता को उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.



आपको बता दें कि रामविलास पासवान की सियासी विरासत को लेकर अपने भतीजे चिराग पासवान के आमने-सामने खड़े हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस 8 अक्टूबर को एक बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं. राजधानी पटना स्थित लोजपा के पार्टी कार्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर रामविलास पासवान के साथ कार्य करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा. राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्री के साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. शनिवार को रात में पशुपति कुमार पारस ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भी मुलाकात की और रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया.



गौरतलब हो कि पटना में दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पिछले दिनों बरसी मनाई गई थी. इसका आयोजन उनके बेटे जमुई के सांसद  चिराग पासवान ने किया था. इसमें बीजेपी नेताओं के शामिल होने की होड़ लगी हुई थी. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भी लिखा था. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट किया था. लेकिन जेडीयू की ओर से कोई नेता इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि पशुपति के कार्यक्रम में नीतीश अपने नेताओं को भेजते हैं या नहीं.