रामकृपाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखी चिट्ठी, संपूर्ण क्रांति ट्रेन को शिफ्ट नहीं करने की मांग, ऐतिहासिक कारणों का दिया हवाला

रामकृपाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखी चिट्ठी, संपूर्ण क्रांति ट्रेन को शिफ्ट नहीं करने की मांग, ऐतिहासिक कारणों का दिया हवाला

PATNA: पिछले कुछ दिनों की चुप्पी के बाद एक बार फिर पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति ट्रेन को लेकर सियासत शुरु हो गई है. पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने इस मामले को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी सांसद ने इस चिट्ठी में रेल मंत्री से संपूर्ण क्रांति ट्रेन को पटना से मधुपुर शिफ्ट नहीं करने की मांग की है.

बीजेपी ने इस मामले में संपूर्ण क्रांति को लेकर ऐतिहासिक कारणों का भी हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि साल 1974  में पटना के गांधी मैदान से जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस शासन के खिलाफ संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि जेपी के इसी नारे को लेकर इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी.

रामकृपाल ने रेलमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि इस ट्रेन से सूबे के लोग सस्ते दरों में सफर कर दिल्ली पहुंचते हैं जबकि राजधानी में फ्लेक्सी फेयर की व्यवस्था होने के चलते उसका किराया काफी ज्यादा है. बीजेपी नेता ने कहा कि संपूर्ण क्रांति पटना से चलने वाली एक प्रीमियम ट्रेन है इसलिए वो रेल मंत्री से आग्रह करते हैं कि इस ट्रेन को पटना की बजाए मधुपुर शिफ्ट नहीं किया जाए.