पेड़ में बना डमरू तो लॉकडाउन तोड़ सैकड़ों महिलाएं करने लगी पूजा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी उज्जियां

पेड़ में बना डमरू तो लॉकडाउन तोड़ सैकड़ों महिलाएं करने लगी पूजा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी उज्जियां

RAMGARH:  सहजन के पेड़ में डमरू और त्रिशूल की तरह आकृति बना दिखा. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं घर से बाहर निकली और पूजा करने लगी. महिलाएं भगवान शिव की कृपा बताने लगी. इस दौरान किसी को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रहा. यह घटना रामगढ़ के कुज्जू  है.

कई गांवों से पहुंची महिलाएं

बताया जा रहा कि धीरे-धीरे ये बात आसपास के लोगों की महिलाओं को भी लग गई. जिसके बाद वह भी पहुंच गई. दिन भर यहां पर पूजा पाठ होते रहा. इस दौरान सैकड़ों महिलाएं एक दूसरे के संपर्क में आई. एक महिला तो घंटों यहां पर झूमती रही और खुद को देवी का अवतार बताने लगी. सैकड़ों लोग यहां पर दीया जलाए और पूजा की.


सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस

इसकी सूचना जब मिली तो पुलिस पहुंची. लेकिन वह भीड़ के आगे विवश थी. कुज्जू पुलिस के एसआई सामंत दास ने कहा कि बार-बार महिलाओं को हटाया जा रहा है, लेकिन महिलाएं फिर जुट जा रही है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा है. फिर भी लोग एक साथ सैकड़ों की संख्या में जुट रहे हैं.