1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Sep 2023 03:41:10 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: संसद के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा सदन में किए गए अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग कर दी है।
दरअसल, दरअसल, बीतेगुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान 3 की सफलता पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी सदन में बोल रहे थे। इसी दौरान बसपा सांसद दानिश अली ने उन्हें बीच में टोक दिया। जिसके बाद रमेश बिधूड़ी बिफर गए और दानिश अली के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। जिसको लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। जिस पर सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने बीच-बचाव किया और बिधूड़ी की तरफ से खेद प्रकट किया। साथ ही उन्होंने रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनकर शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने की भी बात कही थी। जिसके बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ था।
अब खबर आ रही है कि बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्टी लिखकर रमेश बिधूडी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। बिधूड़ी के अमर्यादित बयान का विपक्ष के तमाम दलों ने निंदा की है। कांग्रेस ने स्पीकर से मांग की है कि बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कहा जा रहा है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी से बात की है। स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए रमेश बिधूडी को चेतावनी दी है कि वे भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें।