राम विलास पासवान पर चढ़ा 'महाराष्ट्र की राजनीति' का रंग, कहा- बिहार में सभी सीटों पर तैयारी करे LJP

राम विलास पासवान पर चढ़ा 'महाराष्ट्र की राजनीति' का रंग, कहा- बिहार में सभी सीटों पर तैयारी करे LJP

PATNA :महाराष्ट्र की राजनीति का रंग अब बिहार में भी चढ़ता दिख रहा है। एनडीए के घटक दलों पर इसका खासा प्रभाव दिख रहा है। बिहार में एनडीए के प्रमुख सहयोगी एलजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा बयान दिया है। पार्टी के संस्थापक और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कह दिया है कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को सभी सीटों पर अपनी तैयारी रखनी चाहिए।

पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने एलजेपी के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर पटना में कहा कि चुनाव के पहले पार्टी को सभी सीटों पर तैयार रहना चाहिए। पासवान ने कहा कि कौन सीट आएगी और कौन नहीं, यह पार्टी के राष्ट्रीय व केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को तय करना है। पासवान के इस बयान को महाराष्ट्र में शिवसेना और झारखंड में आजसू का बीजेपी का साथ छोड़ने के असर के तौर पर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि एलजेपी झारखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही है, जबकि दिल्ली में भी उसने अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है।पटना के बापू सभागार में एलजेपी के 20वें स्थापना दिवस पर जब रामविलास पासवान ये बातें कह रहे थे तो उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भी याद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर वे साल 2005 में मेरी बात माने होते तो आज वह सरकार में होते लेकिन 'जैसी करनी वैसी भरनी'।

रामविलास पासवान ने चिराग के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें गर्व है और विश्वास भी है कि चिराग बहुत अच्छे तरह से पार्टी को आगे ले जाएंगे। हम तो लालू जी से भी चाहेंगे कि वो युवा पीढ़ी को पार्टी की कमान सौंपें। चाहे वह तेजस्वी हों, तेजप्रताप या फिर मीसा भारती।