Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 27 Oct 2024 05:16:30 PM IST
- फ़ोटो
DESK: मुस्लिम समुदाय के 3 बुजुर्ग भाईयों पर राम मंदिर में घुसकर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। यह आरोप मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने लगाया है। उन्होंने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी और धार्मिक भावनाओं के आहत होने की बात कही। थाने में केस दर्ज होने के बाद तीनों मुस्लिम भाईयों को थाने पर बुलाया गया और पूछताछ की गयी। जहां तीनों ने अपनी गलती स्वीकार की जिसके बाद तीनों भाइयों को थाने से नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की है जहां सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांवव में स्थित राम मंदिर में 3 मुस्लिम भाई नमाज पढ़ने पहुंचे थे। उन्हें नमाज पढ़ता देख मंदिर के पुजारी ने देख लिया फिर तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी। यह आरोप लगाया कि तीनों मुस्लिम भाई जबरन मंदिर में घुस गये और नमाज पढ़ने लगे। जब पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो बताया कि राम मंदिर के पास बैंक है जहां वो किसी काम के सिलसिले से आए थे। जब बैंक से निकले तो नमाज का समय हो गया। सामने मंदिर दिखा तो वहां पहुंच गये और नमाज पढ़ने लगे।
इन तीनों भाइयों पर आरोप है कि जब पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने ऐसा करने से रोका तो वो नहीं माने। पुजारी ओमप्रकाश शर्मा की शिकायत के बाद तीनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। फिर मुचल्का पर तीनों को रिहा किया गया। पुलिस की माने तो मामले में 7 साल से कम की सजा का प्रावधान है। जिस दिन चालान पेश होगा उस दिन कोर्ट में तीनों को पेश होना होगा। जहां जमानत या ट्रायल पर फैसला लिया जाएगा।
तीनों भाइयों की पहचान 70 वर्षीय बाबू खां, 65 वर्षीय रुस्तम खां और 85 वर्षीय अकबर खां के रूप में हुई है। पुजारी ओमप्रकाश ने बताया कि तीनों भाइयों ने मंदिर के दरवाजे पर रखे मटके से पानी निकालकर हाथ-पैर धोया फिर परिसर में बैठकर नमाज पढ़ने लगे। जब उन्होंने ऐसा करने से रोका तो वे नहीं माने। तीनों भाईयों ने करीब आधे घंटे तक मंदिर में रुके। जब लोगों ने विरोध किया तब वहां से निकले। मामला सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव का है। पुलिस ने बताया कि यूनियन बैंक की किलोदा ब्रांच मंदिर के पास में ही है। ये तीनों भाई बैंक में गये हुए थे जब वहां से निकले तो नमाज का समय हो गया। जिसके बाद तीनों ने राम मंदिर में ही बैठकर नमाज अदा करने लगे।