राज्यसभा में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल, PM मोदी ने सांसदों का जताया आभार

राज्यसभा में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल, PM मोदी ने सांसदों का जताया आभार

DESK: लोकसभा से पारित होने के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल को पेश किया। बिल पेश करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें संसद में आरक्षित करना बहुत बड़ा कदम है। महिलाओं को कौन सी सीट दी जाएगी, इसका फैसला आयोग करेगा।


दरअसल, संसद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में सबसे पहले पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल के पक्ष में वोट करने के लिए सभी सांसदों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 'मैं आज आपके माध्यम से इस बहुत महत्वपूर्ण निर्णय में विश्वास पैदा करने के लिए धन्यवाद करता हूं। इस पवित्र काम को करने के लिए सभी ने सार्थक योगदान दिया। सदन के नेता के तौर पर सच्चे दिल से आदरपूर्वक अभिनंदन करने के लिए खड़ा हुआ हूं।'


बता दें कि महिला आरक्षण बिल पर आज राज्यसभा में चर्चा होनी है। लोकसभा में यह बिल एक दिन पहले ही पास हो चुका है। पूरी उम्मीद है कि आज राज्यसभा में भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो जाएगा। बीजेपी ने इस बिल पर चर्चा के लिए 14 महिला सांसदों की एक टीम बनाई है। लोकसभा में विधेयक पक्ष में 454 वोट पड़े थे, जबकि इसके विरोध में असदुद्दीन ओवैसी 2 सांसदों ने वोट किया था।