राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं को रामविलास की पुण्यतिथि का निमंत्रण, पशुपति पारस ने मिलकर दिया कार्ड

राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं को रामविलास की पुण्यतिथि का निमंत्रण, पशुपति पारस ने मिलकर दिया कार्ड

PATNA: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस आज महामहिम राज्यपाल फागू चौहान से राज्यपाल भवन पहुंच कर मुलाकात की। आगामी 8 अक्टूबर को पटना स्थित लोजपा कार्यालय में  स्व० रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि में शामिल होने का निमंत्रण दिया। 


राज्यपाल से मुलाकात के बाद पशुपति पारस मुख्यमंत्री आवास गये जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जनता दल यूनाइटेड  के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे। लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पशुपति पारस ने 8 अक्टूबर को अपने बड़े भाई स्व० रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि में आने के लिए नीतीश कुमार एवं ललन सिंह को आमंत्रण दिया।


पशुपति कुमार पारस ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के सुप्रीमों जीतन राम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, वी.आई.पी पार्टी अध्यक्ष मंत्री मुकेश सहनी से भी मुलाकात की और 8 अक्टूबर को स्व. रामविलास पासवान के पहली पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए निमंत्रण कार्ड दिया।