राजस्थान उपचुनाव में BJP को बड़ा झटका: भजन लाल के मंत्री हार गए चुनाव, इनकी हुई जीत

राजस्थान उपचुनाव में BJP को बड़ा झटका: भजन लाल के मंत्री हार गए चुनाव, इनकी हुई जीत

DESK: राजस्थान की एक सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए है। करणपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में भजन लाल सरकार के मंत्री बने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी करणपुर सीट से चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कूनर ने 12 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।


दरअसल, पिछले महीने चुनाव प्रचार के दौरान करणपुर सीट से विधायक कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण वोटिंग को स्थगित करना पड़ा था। विधायक के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा हुई थी। कांग्रेस ने कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह को इस सीट से मैदान में उतारा था, जबकि बीजेपी ने सुरेंद्र पाल टीटी को अपना उम्मीदवार बनाया था।


इसी बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई। सरकार का गठन हुआ और भजन लाल राजस्थान के मुख्यमंत्री बने। बीते 30 दिसंबर को जयपुर स्थित राजभवन में सुरेंद्र पाल टीटी ने भजन लाल कैबिनेट में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली थी। मंत्री बनने के बाद सुरेंद्र पाल सिंह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे लेकिन कांग्रेस के रूपिंदर सिंह कूनर ने उन्हें 12 हजार वोटों से मात दे दी।


इससे पहले राजस्थान में कुल 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव कराए गए। जिसमें बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीते साल 15 दिसंबर को बीजेपी के भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जबकि दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम बनाए गए थे।