DESK : झूठे रेप में फंसाए जाने से आहत होकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. मामला राजस्थान के दौसा जिले की है, जहां एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है.
मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने बताया कि मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा हूं इसलिए मैं यह दुनिया छोड़ कर जा रहा हूं. मामला दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके की है जहां एक युवक पर 14 अगस्त को गांव के ही एक महिला ने रेप और अश्लील फोटो खींचने को लेकर मामला दर्ज कराया था. युवक उस दौरान से ही परेशान चल रहा था.
परिजनों ने बताया कि अक्सर वह जोर-जोर से बोलता था कि मैंने रेप नहीं किया है, मुझ पर झूठा आरोप लगाया गया है. इसी बात से परेशान होकर युवक ने सुसाइड कर ली. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. इसके साथ ही युवक ने अपने हाथ, पैर और कपड़ों पर भी सुसाइड करने का कारण लिखा था. उसने लिखा कि मैं गांव व रिश्तेदारी में मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा हूं अब मैं जिंदा रह कर भी क्या करूंगा इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर घरवालों को सौंप दिया, वहीं महिला से भी पूछताछ की जा रही है.