राजनीति में वापसी का ऐलान, बोले लालू..चुनाव लड़ेंगे और संसद पहुंचेंगे..मोदी को दूंगा जवाब

राजनीति में वापसी का ऐलान, बोले लालू..चुनाव लड़ेंगे और संसद पहुंचेंगे..मोदी को दूंगा जवाब

DESK: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज सक्रिय राजनीति में वापसी का ऐलान किया है। उन्होंने चुनाव लड़ने की संभावना जताई है। लालू यादव ने कहा कि अभी कोर्ट से मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है। लेकिन अनुमति मिलने के बाद वे चुनाव लड़ेंगे और संसद पहुंचेंगे। लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में कुछ भी बोलते रहते हैं। चुनाव लड़ने के बाद संसद पहुंचकर उनकी बातों का जवाब दूंगा। 


इस दौरान राजद सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भी बोले। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीएम योगी चुनाव के दौरान काफी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उनकी बातों से साफ दिख रहा है कि वे नर्वस हो गए हैं। उन्होंने कहा कि योगी के बयानों में सिर्फ गाली-गलौज करना ही रह गया है। यूपी की जनता बीजेपी के दुष्प्रचार से थक चुकी है। वे केवल दंगों, धर्म और मंदिर के बारे में ही बात कर रहे हैं। इससे स्पष्ट होता दिख रहा है कि यूपी में इस बार बीजेपी का सफाया होने वाला है।  


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोला। कल बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने कहा था कि मुख्यमंत्री बने रहने के लिए नीतीश कुमार दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। लालू ने आज कहा-बिल्कुल सही बोल रहा है छेदी पासवान, नीतीश सीएम की कुर्सी के लिए किसी से भी साथ मिला सकता है, किसी के साथ जा सकता है।


गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने नीतीश पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि वे कुर्सी पर बने रहने के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. लालू यादव ने आज कहा कि छेदी पासवान सही बोल रहे हैं. नीतीश सीएम की कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मीडिया ने पूछा कि क्या वाकई नीतीश दाउद इब्राहिम से हाथ मिला सकते हैं. लालू बोले- दाउद थोड़े ही बिहार का मुख्यमंत्री बना देगा, जो सीएम बना सकता है उससे नीतीश हाथ मिला सकते हैं। 


तेजस्वी नहीं बनेंगे अध्यक्ष

लालू यादव ने मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वे पटना में होने जा रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. उसके बाद 15 फरवरी को रांची में राजद का राष्ट्रीय अधिवेशन है. पटना में होने वाली बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन का एजेंडा तय किया जायेगा. लालू ने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि वे मूर्ख लोग हैं जो ये कह रहे हैं कि तेजस्वी को राजद का अध्यक्ष बनाया जायेगा. ऐसी कोई बात ही नहीं है. मीडिया गलत अफवाह उड़ा रहा है।


लालू ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे पर बीजेपी औऱ जेडीयू खेल कर रहे हैं. दोनों पार्टी एक साथ हैं. कभी कुछ कभी कुछ बोलते हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले ये सभी पार्टियों की मांग है. बीजेपी के लोग बिहार के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हम पैसा दे रहे हैं. आप अपना पैसा अपने पास रखिये और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दीजिये।