रजनीगंधा- पान पराग में पाया गया जहरीला केमिकल, बिहार में बेचने पर लगा प्रतिबंध, खाने से पहले हजार बार सोंचिये

रजनीगंधा- पान पराग में पाया गया जहरीला केमिकल, बिहार में बेचने पर लगा प्रतिबंध, खाने से पहले हजार बार सोंचिये

PATNA: बिहार सरकार की जांच में कुल 12 पान मसालों में जैसे पान मसालों में मैग्नेशियम कार्बोनेट पाया गया है. इनमें सस्ते पान मसाले ही नहीं बल्कि 17 रूपये में 4 ग्राम के पाउच में बिकने वाला रजनीगंधा और पान पराग भी शामिल है. बिहार सरकार ने इनकी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. इन पान मासालों पर लगा प्रतिबंध राज्य सरकार ने जिन पान मसालों पर प्रतिबंध लगा है उनकी सूची देखिये. इसमें रजनीगंधा पान मसाला, पान पराग पान मसाला, राजनिवास पान मसाला, सुप्रीम पान पराग पान मसाला, बहार पान मसाला, बाहुबली पान मसाला, राजश्री पान मसाला, रौनक पान मसाला, सिग्नेचर पान मसाला, पासान पान मसाला, कमला पसंद पान मसाला और मधु पान मसाला शामिल हैं. राज्य सरकार ने इन तमाम पान मसालों का सैंपल एकत्र कराया था. उनकी जांच करायी गयी तो सभी में मैग्नेशियम कार्बोनेट पाया गया. इसके बाद प्रतिबंध का फैसला लिया गया. क्या होता है मैग्नेशियम कार्बोनेट मैग्नेशियम कार्बोनेट के ये दुष्प्रभाव हो सकते हैं. इसके प्रयोग से मतली,पित्ती, उल्टी, खुजली, चकत्ते, पेशी-संबंधी कमज़ोरी, कब्ज, दस्त, पेट खराब जैसी बीमारियां हो सकती है. शरीर पर कई दूसरे कुप्रभाव भी पड़ सकते हैं. अगर पान मसालों का सेवन करने वालों में ऐसे दुष्प्रभाव नजर आते हैं तो उन्हें तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये.