अभी भी कराह रहा है राजेंद्र नगर, 5 दिन बाद भी 5 फीट पानी से लोग बेहाल

अभी भी कराह रहा है राजेंद्र नगर, 5 दिन बाद भी 5 फीट पानी से लोग बेहाल

PATNA: राजधानी पटना में दो दिनों से बारिश तो रूकी है लेकिन राजेंद्र नगर के लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. 'जलकैदी' बने लोग कराह रहे हैं. राजेंद्रनगर मेन रोड, दिनकर गोलंबर और मैकडॉवल गोलंबर के पास जलजमाव में थोड़ी कमी आई है, लेकिन लिंक रोड में पानी की भयावह स्थिति अभी भी बरकरार है.


5 दिन बितने के बाद भी इलाके में चार से पांच फीट तक पानी लगा है. स्थिति और भी बदतर इसलिए है कि गंदे पानी में कई जानवर भी मरे पड़े हैं, जिसकी बदबू लोगों के जख्म पर नमक लगाने जैसी है.  


राजेंद्रनगर के 6 B और 6 C रोड पर अभी तक कमर भर पानी है. वहीं बहादुरपुर और सैदपुर में सड़ा पानी अब महामारी का रूप ले रहा है. सड़े पानी की बदबू से लोग बेहाल हैं. राजेंद्रनगर इलाके में फंसे लोग पीने के बूंद-बूंद के लिए तरस गये हैं. वहीं प्रशासन अपने स्तर से राहत पहुंचाने की कोशिशों में लगा हुआ है, लेकिन लोगों की परेशानी जस की तस बनी हुई है.