PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां राजेंद्र सेतु पर मालवाहक गाड़ियों के परिचालन पर लगी रोक को हटाने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को लिए गए फैसले को प्रशासन ने वापस लिया है. इस बड़े निर्णय के बाद आठ जिलों के लगभग 50 लाख आबादी ने राहत की सांस ली है. लोगों की परेशानियों और जरूरतमंद चीजों की संकट को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है.
पटना प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल राजेंद्र सेतु पर मालवाहक गाड़ियों के परिचालन पर अगले आदेश तक कोई रोक नहीं है. हाइटगेज को कम करने के लिए मंगलवार को लिए गए प्रशासन के बड़े फैसले में बदलाव किये गए हैं. बताया जा रहा है कि अगर वाहन मालिक और ड्राइवर अंदर लोड चलने के लिए शपथपत्र को तैयार हैं तो सेतु से अंडर लोड मालवाहक गाड़ियों का आवागमन जारी रहेगा.
आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए रेल और NHAI के अधिकारियों से मालवाहक गाड़ियों के आवागमन पर लगी रोक को हटाने का अनुरोध किया गया था. फैसले के बाद उत्तर और मध्य बिहार के कई जिलों में लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि प्रशासन ने ओवर वेटेड वाहन चलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति ओवर वेटेड मालवाहक गाड़ी राजेंद्र सेतु से होते हुए लेकर नहीं जाएगा. ऐसे में प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी और पुल को बंद करने के अलावा कोई और रास्ता प्रशासन के पास नहीं बचेगा.