राजेंद्र सेतु पर भारी गाड़ियों के परिचालन की ख़बर चलने के बाद एक्शन में प्रशासन, 18 ओवरलोडेड गाड़ियां जब्त

राजेंद्र सेतु पर भारी गाड़ियों के परिचालन की ख़बर चलने के बाद एक्शन में प्रशासन, 18 ओवरलोडेड गाड़ियां जब्त

PATNA: राजेंद्र सेतु से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के परिचालन की खबर चलने के बाद प्रशासन अब हरकत में आ गया है. पटना जिला प्रशासन, परिवहन विभाग के साथ हाथीदह और मोकामा थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 18 भारी गाड़ियों को जब्त कर लिया है. ये कार्रवाई उस वक्त की गई जब ट्रक के ड्राइवर्स सेतु को पार करने की फिराक में थे.


आपको बता दें कि इन वाहनों पर 40 टन तक का वजन होता है जिससे जर्जर हो चुके राजेंद्र सेतु को भारी नुकसान हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक वाहन मालिकों और चालकों ने बताया की एंट्री पासिंग के इस खेल में दलालों और अधिकारियों की शह पर भारी गाड़ियों को पास कराया जाता है. 


खुलासा हुआ है कि एंट्री पासिंग के इस खेल में दलाल बड़े पैमाने पर काली कमाई कर रहे हैं. जिलाधिकारी और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशों का भी खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.