PATNA: बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार, डीसीएलआर बाढ़ और सीओ मोकामा रामप्रवेश राम के साथ हाथीदह थाना की टीम के साथ राजेंद्र सेतु का निरीक्षण किया. सेतु की जर्जर स्थिति और मरम्मत कार्य में हो रहे देरी से एसडीएम काफी असंतुष्ट दिखे. उन्होंने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी से करने की भी बात कही.
एसडीएम ने हाइट गेज के पास रुक कर कई वाहनों को जब्त करने के आदेश दिए जो पटना और जहानाबाद से ओवरलोड बालू लेकर आते हैं. ऐसे ही वाहनों के कारण सेतु को भारी नुकसान हो रहा है. इस दौरान 8 वाहन को जब्त किया गया है. इस दौरान एक कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसडीएम ने बताया की ऐसी लंबी वाहनों को जब्त करने के लिये हर थाना को निर्देश दिया जाएगा जो 600 से 700 सीएफटी तक बालू लेकर सेतु से आवागमन कर रहे हैं और जिस वजह से सेतु को हाइट गेज लगाने के बावजूद लगातार नुकसान हो रहा है. साथ ही एसडीएम ने ओवरलोडेड हर वाहन पर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं.