PATNA : अभी-अभी मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी पटना में तेज बारिश शुरू हो गयी है। एक बाऱ फिर हल्का अंधेरा छा गया है। पटना में अचानक ही मौसम बदल गया है। तेज हवाएं चल रही हैं। बारिश के साथ-साथ बादल भी गरज रहा है।
पिछले एक दो दिनों के अंदर ही पटना के मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है। दो दिनों पहले ही पटना का मौसम अचानक बिगड़ा था। दिन में ही पूरी तरह अंधेरा छा गया था। इस दौरान जम कर बारिश हुई थी। तेज आंधी-पानी से पूरे बिहार में जान-माल की खासी क्षति उठानी पड़ी थी।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के पूर्वी हिस्से से लेकर तमिलनाडु के बीच टर्फ लाइन गुजर रही है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी।साइक्लोन सर्किल और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार के 17 जिलों में 9 मई तक बारिश के आसार लगातार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. इस दौरान चक्रवाती हवाओं की वजह से शुष्क स्थानों पर भी तेज हवा के साथ ही हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।
देश के मैदानी हिस्सों में तीन सिस्टम बना हुआ है, जिसमें बिहार के पूर्वी हिस्से से लेकर तमिलनाडु के बीच तक टर्फ लाइन बनी है, जो उत्तर प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से गुजर रही है। वहीं दूसरा दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवाओं में चक्रवात बनने के साथ ही दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में भी ऊपरी हवाओं में चक्रवात बना हुआ है। जबकि तीसरा हरियाणा पंजाब के ऊपरी क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का असर बना हुआ है।