राजधानी में नई व्यवस्था : अब सिग्नल तोड़ा तो घर पर पहुंचेगा चालान, 3 मिनट के अंदर फोन पर आएगा मैसेज

राजधानी में नई व्यवस्था : अब सिग्नल तोड़ा तो घर पर पहुंचेगा चालान, 3 मिनट के अंदर फोन पर आएगा मैसेज

PATNA : अगर आप भी तेज रफ्तार के साथ वाहन चलाने के शौकीन हैं तो अभी हैं मौका है आप सावधान हो जाएं और अपनी इस आदतों को तुरंत बदल डाले। वरना आपको अब भारी नुकसान हो सकता है। अब आपका ओवर स्पीडिंग का चालान सीधे आपके घर आएगा। वो भी महज तीन के अंदर मोबाइल पर मैसेज के साथ।


दरअसल, शहर के 16 ट्रैफिक सिग्नल प्वाइंट पर 256 कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें अभी तक 84 लगाए जा चुके हैं। ये कैमरे 6 मीटर से लेकर 100 मीटर तक का फाेटाे व वीडियाे रिकाॅर्ड कर सकेगा। इन कैमराें के अंदर एक स्पेशल लेंस लगे हैं जो हर वाहनों के नंबर प्लेट तक स्कैन कर लेंगे। शहर में नई व्यवस्था 15 अप्रैल से लागू होगी। इसके बाद सिग्नल का उल्लंघन, बिना हेलमेट वाहन चलाना, रफ ड्राइविंग, लाल बत्ती हाेने पर स्टाॅप लाइन व जेब्रा लाइन क्राॅस करने पर, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर, आदि पर चालान किया जाएगा। चालान में पूरी जानकारी होगी कि चलान क्यों काटा गया है। 


इसके साथ ही सिग्नल पर नियमाें काे उल्लंघन करने के 3 मिनट के अंदर ही कमांड एंड कंट्राेल रूम काे मैसेज चला जाएगा। वहां स वाहन चालकाें के नंबर प्लेट के आधार पर उसके सही रजिस्टर्ड माेबाइल नंबर पर तत्काल मैसेज जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है नई व्यवस्था लागू होने से गाड़ी चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। यदि किसी ने गाड़ी चोरी कर नंबर प्लेट बदली है तो उसका नंबर ट्रेस कर लिया जाएगा। नंबर से कंट्रोल रूम सेंटर में पता चल सकेगा।