PATNA : बिहार में बारिश से तबाही मची हुई है. पटना में खासकर लोगों के जनजीवन पर काफी असर पड़ा है. कई इलाकों में जलजमाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मंगलवार की देर शाम सीएम नीतीश कुमार हालात का जायजा लेने निकले. उन्होंने राजधानी के कई इलाकों में जाकर लोगों से बात की.
मुख्यमंत्री के साथ कई वरीय अधिकारी भी साथ रहे. उन्होंने संप हाउस का भी निरिक्षण किया. पानी निकासी के कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने पीड़ितों से बात भी की. राज्य सरकार की ओर से पीड़ितों तक लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. लोगों तक राहत सामग्रियां पहुंचाई जा रही हैं.
राजधानी में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर काफी जलजमाव हो गया था. जिसे डी-वाटरिंग कर के निकाला जा रहा है. मुख्यमंत्री लगातार इसपर नजर बनाये हुए हैं. मौसम विभाग से राहत की खबर मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर रौनक लौटी है.