रेलवे स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन, मशीन में खाली बोतल डालने पर मिलेगा 5 रुपये का रिचार्ज कूपन

रेलवे स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन, मशीन में खाली बोतल डालने पर मिलेगा 5 रुपये का रिचार्ज कूपन

PATNA: पटना के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आज से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. दानापुर मंडल के पटना जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर यात्रियों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. इसके साथ ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म और परिसर स्थित स्टॉलों पर भी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा. स्टॉल्स से अगर प्लास्टिक बैग या अन्य सामान पकड़ा गया तो 25,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर आदेश की लगातार तीन बार लगातार अवहेलना की जाती है तो स्टॉल का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने के लिए प्रशासन ने जागरुकता अभियान भी चलाया है. हाजीपुर महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी, डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर समेत अन्य रेलवे पदाधिकारियों ने पटना जंक्शन रेल परिसर का निरीक्षण किया और लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया. वहीं पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म-1 पर एक मशीन लगाई गई है, जिसमें प्लास्टिक की एक खाली बोतल डालने पर 5 रुपये का रिचार्ज कूपन मिलेगा.