रेलयात्री ध्यान दें! रेलवे ने इन 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई टाइमिंग, यहां देखिए पूरी लिस्ट

रेलयात्री ध्यान दें! रेलवे ने इन 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई टाइमिंग, यहां देखिए पूरी लिस्ट

PATNA : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने महाराष्ट्र और गुजरात के अलग-अलग शहरों से चलने वाली 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को बढ़ा दिया है. इनके परिचालन के दिनों को मई महीने के अंत तक कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने की है. 


जानकारी के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे के CPRO ने बताया कि मुंबई, अहमदाबाद और सूरत से चलने वाली जिन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को बढ़ाया गया है, जो पूर्व मध्य रेलवे के तहत दानापुर, बरौनी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों के बीच चलती हैं, इसका फायदा पैसेंजर्स को मिलेगा. ट्रेनों में सभी कोच की स्थिति पहले की तरह ही रहेगी. इस खबर में नीचे आप उन ट्रेनों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. 


इन 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों को बढ़ाया गया

  • 09011 उधना से दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09012 दानापुर से उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.05.2021 को किया जाएगा।
  • 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22, 24, 25 एवं 27 मई को किया जाएगा।
  • 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24, 26, 27 एवं 29 मई को किया जाएगा।
  • 09601 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09602 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 24.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09129 बड़ोदरा जं.-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09130 दानापुर-बड़ोदरा जं. स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 23.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 25.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 26.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 29.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09303 डॉ. अंबेडकरनगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 28.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09304 गुवाहाटी-डॉ. अंबेडकरनगर स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 31.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09413 अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (वाया डाल्टेनगंज-धनबाद) का परिचालन 26.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09414 कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (वाया डाल्टेनगंज-धनबाद) का परिचालन 29.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.06.2021 को किया जाएगा।
  • 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 को किया जाएगा
  • 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 को किया जाएगा।
  • 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 21.05.2021 को किया जाएगा।
  • 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 24.05.2021 को किया जाएगा।
  • 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.05.2021 को किया जाएगा।
  • 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.05.2021 को किया जाएगा।
  • 09135 सूरत-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 19.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09136 भागलपुर-रतलाम स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 20.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09429 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09430 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18.05.2021 को किया जाएगा ।
  • 09435 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20.05.2021 को किया जाएगा
  • 09436 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 को किया जाएगा