इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार
04-Apr-2024 01:47 PM
JAMUI: जमुई में एनडीए संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के उस भर्ती घोटाले को भी याद किया, जिसमें लालू प्रसाद के रेलमंत्री रहते रेलवे में नौकरी के बदले लोगों की जमीन रजिस्ट्री करवा ली गईं थी। रेलवे के लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर पीएम मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो और तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद पर तीखा तंज किया।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को एक बात हमेशा हमेशा याद रखनी होगी। बिहार का कोई भी नौजवान इस बात को चाहे भी तो भूल नहीं सकता। रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें वे राज्य के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते हैं। नीतीश कुमार भी कभी देश के रेलमंत्री थे लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई शिकायत सामने नहीं आई। लेकिन इन लोगों ने गरीबों की जमीन तक छीन ली।
पीएम ने कहा कि घमंडिया गठबंधन वालों के समय में देश में खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। लेकिन अब पूरे देश की तरह बिहार के लोग भी वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं। जल्द ही यह ट्रेन देश के हर रूट पर दौड़ती नजर आएगी। जमुई के पुराने रेलवे स्टेशन की जो हालत है, उसे हर कोई जान रहा है लेकिन अब जमुई का रेलवे स्टेशन भी आधूनिक बन रहा है। बिहार के सभी रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह सभी सुविधाओं से लैस होंगे। विकास के इतने काम हुए लेकिन यह मोदी है और मोदी की सोंच अलग है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के काले दौर में जमुई का क्या हाल था। इन लोगों ने जमुई की पहचान कैसी बना दी थी। जमुई आरजेडी के जंगलराज का कितना बड़ा भुक्तभोगी रहा है। जमुई की पहचान नक्सलवाद से होती थी। सरकार की योजनाएं यहां पहुंचने ही नहीं दी जाती थी। नक्सली यहां सड़कें नहीं बनने देते थे। जिसका नुकसान यहां के गरीब, मजदूर और किसानों को भुगतना पड़ता था लेकिन आज वही जमुई विकास के हाई-वे पर तेज रफ्तार पकड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद दम तोड़ चुका है। जो लोग नक्सलवाद में भटक गए थे उन्हें हमारी सरकार ने मुख्य धारा से जोड़ा है। उनके परिवारों को पूरा सहयोग दिया। अब इस इलाके से एक्सप्रेस-वे निकलेगा। जमुई के पास देवघर से हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं। वहीं गया एयरपोर्ट के विस्तार की तैयारी चल रही है। हमारा प्रयास है कि देवघर और गया जी आने वाले लोग जमुई भी घूमकर जाएं। सड़कों के विकास के लिए सरकार एक लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इन सारे प्रयासों से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर बन रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जो काम हुए, वह सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। देश और बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है। यह मोदी गरीबी की ताप सहकर यहां तक पहुंचा है। इसलिए गरीब के हर सपने का महत्व मोदी भलीभांति जानता है और उसको जीने का प्रयास करता है। मेरे शब्द को लिखकर रख लीजिए, यह मोदी की गारंटी है कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है।