रेलवे बुकिंग काउंटर खुलते ही ID हुआ फेल; रेल प्रशासन के फूले हाथ-पांव, घंटों बाद भी नहीं कटा टिकट

रेलवे बुकिंग काउंटर खुलते ही ID हुआ फेल; रेल प्रशासन के फूले हाथ-पांव, घंटों बाद भी नहीं कटा टिकट

BUXAR : इस वक्त बक्सर से बड़ी खबर आ रही है। रेलवे की बुकिंग काउंटर खुलते ही आईडी फेल हो गया । जिसके बाद टिकट बुकिंग का काम घंटों बाद भी नहीं शुरू हो सका। टिकट के लिए यात्रियों की लंबी-लंबी कतारे देखी जा रही हैं। 


बक्सर में रेलवे बुकिंग काउंटर खुलने के साथ ही रेलवे का आईडी फेल हो गया। इसके बाद रेल प्रशासन से जुड़ें लोगों के हाथ-पांव फूलने लगे। आईडी क्रिएट करने की क़ड़ी मशक्कत के बावजूद भी इसमें सफलता नहीं मिली। अधर काउंटर के बाहर भीड़ बढ़ती ही चली जा रही थी। काउंटर खुलने के एक घंटे बाद तक भी कोई टिकट नहीं काटा जा सका।


बता दें कि 1 जून से सिलेक्टेड पैसेंजर ट्रेनें चलाने का एलान कर चुके रेलवे ने टिकट काउंटर खोलने का एलान किया था। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका एलान करते हुए कहा था कि अभी ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। देशभर में  लगभग 1.7लाख कॉमन सर्विस सेंटरों पर शुक्रवार से बुकिंग शुरू होगी। 2-3दिन बाद विभिन्न स्टेशनों पर काउंटरों पर बुकिंग फिर से शुरू जाएगी। इससे जिन्होंने भी काउंटरों से टिकट बुकिंग की थी वो काउंटर पर जाकर अपना कैंसिल टिकट का पूरा पैसा वापस ले सकेंगे।


वहीं अब यात्री एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK) से टिकट बुक करवा सकेंगे। यही नहीं, यात्री IRCTC के आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक करवा सकते हैं।  इन सभी काउंटर से यात्री टिकट बुक करवाने के साथ ही उन्हें कैंसिल भी करवा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान यात्रियों को सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा।