1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Mar 2020 03:46:58 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस दौरान देश में भारतीय रेलवे की सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी. जिसके बाद लोग इतने पैनिक हो गए हैं कि अपना रेल टिकट कैंसिल करा रहे हैं.
ऐसे में लोग को पैनिक होने की जरुरत नहीं है. ट्रेन टिकट को लेकर आईआरसीटीसी की ओर से एक जरूरी सूचना रेल यात्रियों को दी गई है. आईआरसीटीसी की तरफ से कहा जा रहा है कि, ‘‘यात्री की ओर से कोई से टिकट रद्द करने की आवश्यकता नहीं है. यदि यात्री अपनी टिकट को रद्द करता है, तो संभावना है कि उसे कम पैसा मिले. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उन ट्रेनों के लिए ई-टिकट को रद्द न करें, जिन्हें रेलवे ने रद्द कर दिया है.’’
इसके बाद आईआरसीटीसी की तरफ से कहा गया है कि ‘‘ई-टिकट की बुकिंग के लिए यात्री द्वारा इस्तेमाल किये गये खाते में उसका पैसा भेज दिया जायेगा. रेलगाड़ी रद्द होने के मामले में रेलवे द्वारा कोई शुल्क नहीं काटा जाता है.’’ वहीं बता दें कि रेलवे ने पहले ही काउंटर टिकट रद्द करने के लिए 21 जून तक का समय तीन महीने बढ़ा दिया था.