'राहुलयान न तो लॉन्च हो रहा न कहीं उतर रहा' ; रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर किया बड़ा तंज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Apr 2024 02:29:44 PM IST

'राहुलयान न तो लॉन्च हो रहा न कहीं उतर रहा' ; रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर किया बड़ा तंज

- फ़ोटो

DESK : देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान चरम पर है। सत्तापक्ष हो या विपक्ष, दोनों एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे। ऐसे में अब देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गाँधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का राहुलयान न तो लॉन्च हुआ है और न ही कहीं लैंड कर रहा है।


दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। राजनाथ ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वर्ष 2019 में अमेठी लोकसभा सीट से हार के बाद उनमें इस बार वहां से खड़े होने की हिम्मत नहीं हों रही है। ऐसे में राहुल गांधी अपनी हार के बाद उत्तर प्रदेश से केरल चले गए। "हालांकि, मैंने सुना है कि वायनाड के लोगों ने इस बार उन्हें अपना सांसद नहीं बनाने का फैसला कर लिया है।


इसके अलावा राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का 'राहुलयान' न तो लॉन्च हुआ है और न ही कहीं उतरा है। अपने भाषण के दौरान सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी की प्रशंसा की और उन्हें एक अनुशासित और सिद्धांतवादी व्यक्ति बताया। कहा कि उनकी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा पर सवाल नहीं उठाये जा सकते।