1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Oct 2021 01:16:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने देश की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले दशकों तक भारतीय राजनीति में एक बड़ी ताकत बनी रहेगी. ये बातें पीके ने अपने गोवा के म्यूजियम में आयोजित एक बातचीत के दौरान कही है.
प्रशांत किशोर ने गोवा के म्यूजियम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'बीजेपी चाहे जीते या हारे, लेकिन वह भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी. ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे. बीजेपी कहीं नहीं जा रही. एक बार आप भारत में 30 फीसदी वोट पा लेते हैं तो आप इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे. इसलिए इस चक्रव्यूह में कभी न फंसे कि लोग गुस्सा हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेकेंगे. हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, लेकिन बीजेपी फिर भी कहीं नहीं जा रही. आपके अगले कई दशकों तक बीजेपी का सामना करना पड़ेगा.'
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह शायद इस भ्रम में हैं कि मोदी के सत्ता में रहने तक ही BJP मजबूत है. उन्होंने कहा, 'यही समस्या राहुल गांधी के साथ है. शायद, उन्हें लगता है कि यह बस समय की बात है जब लोग नरेंद्र मोदी सत्ता से बाहर कर देंगे. जब तक आप मोदी की ताकत को नहीं समझेंगे आप उन्हें हरा नहीं पाएंगे. मैं जो समस्या देखता हूं वह यह है कि ज्यादातर लोग उनकी ताकत को समझने के लिए अपना समय स्पेंड नहीं कर रहे हैं. यह समझना होगा कि उनकी लोकप्रियता का क्या कारण है. अगर आप इस बात को समझ लेंगे तभी आप उन्हें हराने के लिए काउंटर ढूंढ सकते हैं.'