रघुवर दास, पूर्व सीएस समेत कई IAS अधिकारियों के खिलाफ ACB में शिकायत दर्ज, मोमेंटम झारखंड के आयोजन में घोटाले का आरोप

रघुवर दास, पूर्व सीएस समेत कई IAS अधिकारियों के खिलाफ ACB में शिकायत दर्ज, मोमेंटम झारखंड के आयोजन में घोटाले का आरोप

RANCHI: सत्ता से बाहर होते ही रघुवर दास के दिन खराब चलने लगे है. आज रघुवर दास, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव समेत कई आईएएस अधिकारियों के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज की गई है. रांची में आयोजित मोमेंटम झारखंड में हुए खर्च का मामला अब एसीबी के पास पहुंच गया है. इसका आयोजन कर रघुवर सरकार ने करोड़ों का खर्च किया था.

घोटाले का आरोप

बताया जा रहा है कि आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पूर्व प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल के खिलाफ एसीबी में लिखित शिकायत दी है. आरटीआई एक्टिविस्ट ने आवेदन में आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, उद्योग सचिव के रवि कुमार आदि पर घोटाले का आरोप लगाया है. 

हाईकोर्ट ने याचिका को कर दिया था खारिज

मोमेंटम झारखंड में गलत तरीके से करोड़ों रुपए खर्च करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने सितंबर 2018 में खारिज कर दिया था. चीफ जस्टिस ने इस पर सुनवाई के बाद कहा था कि याचिकाकर्ता साक्ष्यों के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो में केस दर्ज कराएं. यह याचिका वर्ष 2017 में दीवान इंद्रनील सिन्हा ने दायर की थी. रघुवर दास के सरकार के कार्यकाल में पहला मोमेंटम झारखंड का आगाज साल 2017 फरवरी में रांची में हुआ था, जिसमें तीन लाख करोड़ के निवेश के लिए विभिन्न देशी-विदेशी कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किए गए थे. उसके बाद दूसरा और तीसरा मोमेंटम झारखंड का आयोजन लौह नगरी जमशेदपुर और बोकारो में आयोजित किया गया था. इसमें दावा किया गया था कि इस आयोजन से कई कंपनियां झारखंड में निवेश को लेकर तैयार हुई. लेकिन विपक्ष भी इसको लेकर मुद्दा बनाता रहा और सरकार पर जनता का पैसा खर्च करने का आरोप लगाता रहा और आज शिकायत दर्ज कराई गई है.