JAMMUI : बिहार में इनदिनों तेज रफ्तार का कहर जारी है। आए दिन राज्य के किसी ने किसी जगह से यह खबर निकल कर सामने आती रहती है कि तेज रफ्तार के कारण जान से हाथ धोना पड़ा। हालांकि, इसके रोकथाम को लेकर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा कई जगहों को चिन्हित कर उसे ब्लैक स्पॉर्ट बनाया गया है। साथ ही इन जगहों पर काली पट्टी लगाने की भी तैयारी चल रही है। इधर, इसी बीच अब बिहार के जमुई में तेज रफ़्तार के कारण दो युवक की जान चली गई है और एक गंभीर रूप घायल है।
जानकारी के अनुसार, जमुई के चकाई के चरघरा मोड़ के पास तेज रफ्तार के साथ आ रही ऑटो और बुलेट की आमने -सामने टक्कर हो गई। जिसमें दो युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है। फिलहाल घायल का इलाज सोनो अस्पताल में किया जा रहा है। दोनों मृतक युवक की पहचान जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड निवासी नंदकिशोर शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा तथा सुशील सिंह का पुत्र सौरभ कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में की गई है। वहीं, इस सड़क हादसे में दो युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है।
इधर, इस घटना की सुचना मिलने के बाद नजदीकी थाना की पुलिस ने आकर मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, इस तेज रफ़्तार में घायल युवक फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।