राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात एक और सिपाही सस्पेंड : रोहिणी के साथ वीडियो हुआ था वायरल

राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात एक और सिपाही सस्पेंड : रोहिणी के साथ वीडियो हुआ था वायरल

HAJIPUR : बिहार के सारण लोकसभा सीट पर वोटिंग के दिन और उसके बाद हुई हिंसा के मामले में एक और बड़ा एक्शन हुआ है। अब इस मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात एक और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सिपाही पर 20 मई को सारण लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ घूमने का आरोप है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो की जांच के बाद वैशाली के एसपी हरकिशोर राय ने उसके बाद निलंबन की कार्रवाई की है।


वहीं, निलंबित सिपाही का नाम आफताब आलम है, जो वैशाली जिला बल में तैनात है। आफताब की ड्यूटी पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुरक्षा में लगाई गई थी। मगर छपरा में वोटिंग के दौरान वह रोहिणी आचार्य के साथ नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच कराई और आरोप सही पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की है।


जानकारी के अनुसार विगत 20 मई को सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हो रहा था। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अंगरक्षक के रूप में तैनात रहे सिपाही को लालू प्रसाद यादव के बेटी के साथ एक मतदान केंद्र पर देखा गया। जिसके बाद पूरे मामले के जांच पड़ताल के लिए एक लिए SIT का गठन किया गया था। जो पूरे मामले कि जांच पड़ताल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर जांच करने पहुंची थी। उसके बाद इस सिपाही को निलंबित किया गया है। 


उधर, इस मामले में वैशाली जिला पुलिस बल के सिपाही 108/आफताब आलम, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। उनका व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोटो/वीडियो जिसे सारण जिला का बताया जा रहा है, वह वायरल होने लगा। जो कि जांच उपरांत सही पाया गया है। उक्त सिपाही का बिना आदेश के सारण जिला में उपस्थित रहना उनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेश का उल्लंघन एवं अयोग्य पुलिसकर्मी होने का परिचायक है। उक्त आरोप में सिपाही 108/आफताब आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।