'रात बत्ती बुताके...', पटना SP का बड़ा निर्देश; अब किया ये काम तो लगेगा जुर्माना

'रात बत्ती बुताके...', पटना SP का बड़ा निर्देश; अब किया ये काम तो लगेगा जुर्माना

PATNA : पटना में अब ई-रिक्शा चलाने वालों ने अगर रात में बत्ती बुझा कर रखी तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। एसपी ने साफ निर्देश दे दिए हैं कि रात में बत्ती बुझाकर ई-रिक्शा चलाने वालों के चालान काटे जाएं। इसको लेकर एमवीआई एक्ट के तहत चालकों के विरुद्ध रविवार से अभियान चलाया जाएगा। इस बात की जानकारी ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने यह जानकारी दी है।


दरअसल,बैटरी की खपत कम करने के चक्कर में ई-रिक्शा चालक बत्ती बुझा देते हैं। ऐसे में हादसा होता है। अब इसी तरह की हरकत के खिलाफ एमवीआई एक्ट के तहत चालकों के विरुद्ध रविवार से अभियान चलाया जाएगा। इसकी जानकारी ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि यातायात परिचालन को सुगम बनाने के उद्देश्य से पांच प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को संचालन कार्य में लगाया गया है। इससे व्यवस्था और दुरुस्त होगी।


इसके साथ ही वाहनों पर मोडिफाइड लाइट (पुलिस की तरह वाहन पर लगने वाली नीले और लाल रंग की एलईडी बत्तियां) लगा कर घूमने वाले चालकों पर शामत आने वाली है। एसपी को शिकायत मिली है कि इस तरह की लाइट लगाकर लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। दूसरे वाहन चालक उन्हें पुलिस अधिकारी समझ रास्ता छोड़ देते हैं, लेकिन उनमें युवा सवार रहते हैं। वे रास्ते में हुड़दंग मचाते हैं।


उधर, सोमवार से ट्रैफिक पुलिस आईएसआई मानक के अनुरूप हेलमेट नहीं बेचने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाएगी। इसमें निर्माताओं पर भी कार्रवाई होगी। वहीं, पुलिस मानक प्राप्त हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों पर भी नकेल कसेगी। शनिवार को नियम के विरुद्ध संचालन करने के आरोप में 38 वाहनों को जब्त किया गया। शुक्रवार को पुलिस ने 1,221 वाहनों पर कार्रवाई की और उनसे 17 लाख 19 हजार एक सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 49 जुगाड़ वाहन जब्त किए गए।