राजधानी में छात्र की हत्या,10 दिन बाद जमीन खोदने पर मिला;जांच में सामने आई वजह

राजधानी में छात्र की हत्या,10 दिन बाद जमीन खोदने पर मिला;जांच में सामने आई वजह

PATNAराजधानी पटना से एक सनसनीखेजमामला निकल कर सामने आ रहा हैयहांनौबतपुर में एक नाबालिक स्कूली छात्र की निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक के शव को जमीन में दफन कर दिया गया था। पुलिस ने10 दिनों के बाद जमीन खोदकर छात्र का शव बरामद किया है। अब इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।


मिली जानकारी के मुताबिकनौबतपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव के कुणाल कुमार उर्फ मंटू शर्मा का बेटा अभिषेक कुमार पिछलेजनवरी को अचानक लापता हो गया।अभिषेक कुमार नौबतपुर के त्रिभुवन हाई स्कूल में दसवां क्लास का छात्र था। लेकिन, पिछले दस दिन से वह गायब था


वहीं, इस घटना लो लेकर अभिषेक के भाई स्नेह कुमार का कहना है कि -जनवरी को परसा गांव के नजदीक से अजीत कुमार सिंह नाम का एक युवक अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर उनके भाई अभिषेक कुमार को ले गया। तब से अभिषेक लापता है। काफी पूछताछ के बाद भी जब अजीत कुमार ने अभिषेक का कोई सुराग नहीं बताया तो परिवार के लोगों ने अभिषेक कुमार के हत्या की आशंका जताते हुए अजीत कुमार के खिलाफ नौबतपुर थाने में लिखित आवेदन दिया।


उधर,घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद अजीत कुमार सिंह से सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ के दौरान अजीत ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अभिषेक की हत्या की बात कही।अजीत के बयान के बाद बताये गये गदाईपुर गांव में उस स्थल पर जब खुदाई की गई तब वहां जमीन के अंदर से अभिषेक के शव को बरामद किया गया। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि अभिषेक कुमार के दोस्तों के द्वारा ही उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।